उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में शिक्षक ने नदी में लगाई छलांग, अभी तक नहीं मिला सुराग, SDRF ने रोका सर्च अभियान - टीचर ने नदी में लगाई छलांग

Teacher jumped into river in Tehri टिहरी के घनसाली अंतर्गत एक शिक्षक ने भिलंगना नदी और बालगंगा नदी के संगम पर छलांग लगा दी है. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ ने मौके पर सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बहरहाल रात होने के कारण सर्च अभियान को रोक दिया गया है.

Etv Bharat
टिहरी में शिक्षक ने नदी में लगाई छलांग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 8, 2024, 10:18 PM IST

टिहरी: जनपद के घनसाली अंतर्गत आने वाले अजय भट्ट विद्या मंदिर चमियाला में आचार्य के पद पर तैनात बाल गोविंद थपलियाल ने आज सुबह भिलंगना नदी और बालगंगा नदी के संगम पर छलांग लगा दी है. घटना के संबध में एसडीआरएफ को सूचना दी गई. वहीं सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की, लेकिन अभी तक शिक्षक का कोई पता नहीं चल पाया है.

भिलंगना और बालगंगा नदी के संगम पर शिक्षक ने लगाई छलांग: मिली जानकारी के अनुसार बाल गोविंद थपलियाल अखोड़ी के पास चौंरा गांव निवासी थे और विद्या मंदिर में आचार्य होने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड बौद्धिक प्रमुख भी थे. आज सुबह वे अपनी स्कूटी से बालगंगा महाविद्यालय की तरफ घूमने निकले और कॉलेज गेट में स्कूटी को खड़ाकर संगम की तरफ निकल गए. समय पर घर नही पहुंचने पर बाल गोविंद थपलियाल खोजबीन की गई, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा.

एसडीआरएफ ने रोका सर्च अभियान:एसडीआरएफ को घटना के संबंध में जानकारी दी गई. इसके बाद एसडीआरएफ की गोताखोर टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक उनका कोई पता नहीं लग सका. फिलहाल रात होने के कारण सर्च अभियान रोक दिया गया है. सुबह होते ही फिर से सर्च अभियान शुरू किया जाएगा.सूत्रों के अनुसार सुबह ही बाल गोविंद थपलियाल ने भिलंगना नदी में छलांग लगा दी थी.

श्रीनगर में एक युवक ने अलकनंदा नदी में लगाई थी छलांग:बता दें कि इससे पहले श्रीनगर में एक युवक ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी थी. युवक को परिजन इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जा रहे थे. तभी युवक ने कीर्तिनगर पुल पर पहुंचते ही मां और जीजा का हाथ छिटकर अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी थी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details