देहरादून:उत्तराखंड एसटीएफ की एएनटीएफ की टीम ने देर रात डोईवाला थाना क्षेत्र से 3 करोड़ 60 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. ये उत्तराखंड में एसटीएफ द्वारा अभी तक स्मैक तस्करों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है. इतनी बड़ी सफलता मिलने के बाद एसएसपी एसटीएफ द्वारा एएनटीएफ की टीम को 25 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा भी की गई है.
उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं तार:बता दें कि एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना रायवाला क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए विंडलास रिवर वैली हरिद्वार रोड से तस्कर गजराज सिंह निवासी सिरमौर हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया है. आरोपी गजराज द्वारा पूछताछ में बताया गया कि बरामद की गई स्मैक को वह धामपुर (उत्तर प्रदेश) से लेकर आया था. बरेली का तस्कर धामपुर तक इस माल को पहुंचाता था और यहां से पकड़ा गया आरोपी गजराज इस माल को आगे पांवटा साहिब और देहरादून में अपने एजेंटों के माध्यम से विक्रय कराता था. इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.