उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जींस को अंदर से सिलवा कर युवक शारजाह से ले आया 33 लाख का सोना, वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया - वाराणसी एयरपोर्ट सोना तस्कर

बिहार का एक युवक शारजाह से जींस में छिपाकर 33 लाख का सोना (Varanasi airport gold smuggler) लेकर चला गया. वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारियों की संजीदगी के कारण उसे पकड़ लिया गया.

्
पि्े

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 10:02 AM IST

वाराणसी : विदेश से तस्करी के जरिए लाया जा रहा सोना वाराणसी से पूर्वांचल के अलग-अलग हिस्सों में अवैध तरीके से पहुंचाया जा रहा है. आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसके बावजूद तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक सोना तस्कर को पकड़ा है. वह अपनी जींस को अंदर से सिलवा कर उसमें सोना छिपाकर भारत पहुंचा था. अफसरों की सजगता से उसे पकड़ लिया गया.

एयर इंडिया की फ्लाइट बुधवार की शाम शारजाह से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंची. विमान में बिहार के पश्चिम चंपारण निवासी मुन्ना कुमार सवार था. विमान की लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी के अलावा कस्टम विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई. यात्री के बाहर निकलने पर उसके हाव-भाव देखकर अफसरों को शक होने लगा. उन्होंने युवक की तलाशी लेनी शुरू की तो उसके पास से 530 ग्राम सोना मिला. इस सोने को उसने जींस की पैंट को अंदर से सिलवा कर उसमें छिपाया था.

कस्टम विभाग के अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए सोने की कीमत 33 लाख रुपये है. सोने की कीमत 50 लाख से कम होने के कारण सोना जब्त कर आरोपी को छोड़ दिया गया. पांच महीने में आठ बार तस्करी का सोना बरामद किया जा चुका है. पिछले साल 21 अगस्त को मिक्सर ग्राइंडर में सोना पकड़ा गया था. 27 अगस्त को बिहार के पास से सोना बरामद किया गया था. 2 सितंबर को अयोध्या के यात्री से सोना मिला था. इसी कड़ी में अलग-अलग तारीखों पर अन्य भी मामले सामने आए थे.

यह भी पढ़ें :मौनी अमावस्या पर संगम में देर रात से स्नान और दान शुरू, अब तक 20 लाख भक्तों ने लगाई डुबकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details