बलरामपुर: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. देहात थाना क्षेत्र में गोंडा बलरामपुर मार्ग पर एसडीएम की तेज रफ्तार जीप की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. हादसे के बाद जीप में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जीप जब्त कर ली.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात सुनील कुमार (24) गुरुसहाय निवासी बाइक से सेखाईकला की तरफ जा रहा था. फुलवरिया बाईपास के पास तेज रफ्तार आ रही एसडीएम संतोष कुमार ओझा की जीप ने सामने से टक्कर मार दी. राहगीरों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी. लेकिन, जब तक एंबुलेस आती बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने दुर्घटना कर मौके से भाग रही जीप को पकड़ लिया. जीप पर सवार ड्राइवर सहित सभी लोग मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची देहात थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.