उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूटी सवार को ट्रक ने रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत, घटना के बाद चालक फरार - road accident in Dehradun - ROAD ACCIDENT IN DEHRADUN

Road accident in Dhalwala Industrial Area मुनिकीरेती थाना के ढालवाला औद्योगिक क्षेत्र के पास एक स्कूटी सवार युवक को ट्रक ने रौंद दिया. जिससे स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. बहरहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 5, 2024, 6:42 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 10:12 PM IST

ऋषिकेश: मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत ढालवाला औद्योगिक क्षेत्र के पास एक स्कूटी सवार युवक को ट्रक ने कुचल दिया. जिससे हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान रोहित राजभर उम्र 23 वर्ष निवासी चंद्रेश्वर नगर के रूप में हुई है.

स्कूटी सवार युवक को ट्रक ने कुचला:बता दें कि मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक दोपहर के समय ढालवाला इंडस्ट्रियल एरिया की ओर से एक ट्रक मुख्य मार्ग की ओर आ रहा था. इस दौरान एक स्कूटी सवार युवक मुख्य मार्ग से ऋषिकेश की ओर जा रहा था, जिसे ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल दिया. हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हुई, लेकिन तब तक चालक ट्रक को लेकर भाग गया था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक की तलाश शुरू कर दी.

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया:इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि चौकी प्रभारी आशीष शर्मा की टीम ने घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पीछा कर ट्रक पकड़ लिया है, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने ट्रक अपने कब्जे में ले लिया है और ट्रक नंबर के आधार पर पुलिस ट्रक के मालिक की पहचान कर रही है. जिससे ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार किया जा सके. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 5, 2024, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details