विकासनगर: एसएसपी देहरादून द्वारा अवैध रूप से पशुओं का कटान करने वाले आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में पशु का अवैध कटान करने वाले चार आरोपियों को सहसपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपियों के कब्जे से तीन कुल्हाड़ी और तीन छूरी बरामद की गई हैं.
सहसपुर पुलिस ने बरामद किया 160 किलोग्राम मांस:सहसपुर पुलिस टीम के एसआई ओमवीर सिंह ने बताया कि सहसपुर थाना क्षेत्र के रामपुर में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस के मांस बिक्री करने की शिकायत मिल रही थी. जिससे थाना सहसपुर के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि आरोपियों के कब्जे से 160 किलोग्राम मांस, 17,770 रुपए और तीन छूरी बरामद की गई हैं.