आगरा :देश के कई राज्य में निवेश के नाम पर ठगी करने वाली नेक्सा एवरग्रीन कंपनी ने आगरा में भी 4 करोड़ की ठगी की. कंपनी के अधिकारियों ने लोगों को बताया था कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजक्ट के तहत अहमदाबाद के धोलेरा में निर्माण करा रहे हैं. इसमें निवेश पर वे मोटा मुनाफा देंगे. इसके बाद काफी लोगों ने इसमें निवेश किया. अभी कुल 19 पीड़ित सामने आए हैं. पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ितों का दावा है कि और भी लोगों से ठगी की गई है. पीड़ितों में सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी, सैन्य अधिकारी, पुलिसकर्मी और सरकारी कर्मचारी शामिल हैं.
कंपनी ने कराए बड़े आयोजन, दिया झांसा :सरस्वती कुंज, सीओडी मार्ग निवासी सेवानिवृत्त फौजी विजय सिंह ने पुलिस को बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने कंपनी के प्रचार के लिए कई आयोजन कराए. इसके साथ ही कंपनी ने कई रिटायर फौजियों को नौकरी पर रखा. मोटे मुनाफे का झांसा देकर लोगों को जाल में फंसाया. उन्हें बताया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजक्ट अहमदाबाद के धोलेरा में बनाया जा रहा है. इसमें कंपनी में निवेश किया है. इसमें निवेश करके सभी को अच्छा मुनाफा होगा. इससे लोग ठगों के झांसे में आ गए.
ऑनलाइन बनाई आईडी, ईडी का भी लिया सहारा :पीडित विजय सिंह के मुताबिक उनसे प्रभावित होकर उनके जानने वाले करीब 18 परिचितों ने भी तीन करोड़ से अधिक की रकम कंपनी में निवेश कर दिया. कंपनी ने ऑनलाइन एक आईडी बनवाई थी. यह अब बंद है. जब कंपनी के अधिकारियों से आईडी के बारे में जानकारी की तो उन्होंने बताया कि ईडी का छापा पड़ने की वजह से अभी आईडी बंद है. बाद में जब आईडी नहीं खुली तो छानबीन की. पता चला कि, ठगी कंपनी ने राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी इसी तरह से झांसा देकर लोगों के साथ ठगी की है.
इस तरह जाल में फंसाया :पीड़ितों के मुताबिक कंपनी ने 50 हजार रुपये के निवेश करने पर ऑनलाइन एक आईडी बनवाई. बताया गया कि इस आईडी में प्रत्येक मंगलवार को रकम डाली जाएगी. कंपनी 50 हजार रुपये के निवेश पर हर निवेशक को 14 सप्ताह में 81 हजार रुपये देगी. इसी तरह से निवेश की रकम की 50-50 हजार रुपये की ऑनलाइन आईडी बनाई गईं. कंपनी ने निवेशक को गारंटी के तौर पर ऑनलाइन बैनामा भी किया. निवेश की रकम ऑनलाइन आईडी में आने पर वापस की जानी थ. बाद में पता चला कि, सभी ऑनलाइन बैनामा ही फर्जी हैं.