रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर थाना पुलिस ने बुग्गावाला थाना क्षेत्र के शाहमंसूर गांव के जंगल में मिले युवती (19) के शव का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के मामले में युवती के मंगेतर को गिरफ्तार किया है, दरअसल मंगेतर ने अवैध संबंध के शक के चलते युवती की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी मंगेतर को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है. युवती बीती 13 अप्रैल की सुबह से लापता थी, पुलिस ने करीब एक महीने बाद युवती का शव बरामद किया था.
15 अप्रैल को एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी 19 वर्षीय बेटी 13 अप्रैल की सुबह गांव में अपनी सहेली के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थी और अभी तक वह वापस नहीं लौटी. उन्होंने अपनी बेटी को काफी तलाशने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिली और उसका मोबाइल भी स्विच बंद है. वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवती की गुमशुदगी दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन गुमशुदा का कहीं कुछ पता ना चलने पर विवेचना शुरू की. इसके बाद 13 मई को बुग्गावाला थाना क्षेत्र के शाहमंसूर के जंगल में एक महिला का शव बरामद हुआ. गुमशुदा युवती के परिजनों ने बरामद शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में की.
मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पूर्व में दर्ज अपहरण के मुकदमे को धारा 302,201 को जोड़ा गया. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मॉनिटरिंग का जिम्मा खुद संभालते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया. पुलिस टीम द्वारा मृतका के मोबाईल नम्बर में मिले संदिग्ध मोबाईल नम्बरों की गहनता से पड़ताल कर सामने आए तथ्यों के आधार पर मृतका के मंगेतर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में मंगेतर ने बताया कि 4-5 साल संबंध में रहने पर उसकी युवती के साथ सगाई हो रखी थी. लेकिन सगाई के बाद उसे युवती के अवैध सम्बन्ध अन्य व्यक्तियों के साथ होने की जानकारी मिलने के साथ ही कुछ आपत्तिजनक फोटो भी मिले.
जिसमें वह किसी गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी. इन सब बातों से नाराज युवक ने कई बार किनारा करने का प्रयास किया, लेकिन मृतका द्वारा शादी न करने पर मुकदमे में फंसाने की बात कहने पर उसने मजबूरन अपने कदम वापस ले लिए. हत्या के दिन मृतका ने कहीं घूमने की गुजारिश की, तो युवक गांव के लड़के के साथ उसकी मोटरसाइकिल पर उसे जंगल में ले गया, जहां युवक ने लड़के को मजार देखने भेज दिया. जिसके बाद उसने दुपट्टे से गला घोटकर युवती हत्या कर दी. शव को बरसाती नाले के रेत में दबाया और फिर मृतका का मोबाइल तोड़कर वहां से फरार हो गया. वहीं पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर बताई गई जगह से मृतका के मोबाइल के कुछ टूटे हुए पार्ट बरामद किए. हत्यारोपी के मोबाइल से युवती की मौत के बाद उसके द्वारा स्वयं किए गए मैसेज को भी पुलिस ने प्राप्त कर मोबाईल कब्जे लिया गया.
पढ़ें-ड्राइवर पर हत्या के प्रयास की झूठी FIR लिखवाना पड़ा भारी, कोर्ट ने पूर्व मुख्य कृषि अधिकारी पर लगाया दो लाख का जुर्माना