उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रियल एस्टेट कारोबारी ने की खुदकुशी, पत्नी ने तीन लोगों पर लगाया उकसाने का आरोप, केस दर्ज - crime news

Dehradun suicide case देहरादून में एक रियल एस्टेट के कारोबारी ने खुदकुशी कर ली. वहीं मृतक की पत्नी ने तीन लोगों पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 24, 2024, 11:15 AM IST

देहरादून: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक रियल एस्टेट के कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में शव मिला. मृतक की पत्नी ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी.सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पड़ताल की. पुलिस को मृतक के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. वहीं मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मृतक की पत्नी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उनके पति रियल एस्टेट कारोबारी थे. 21 फरवरी की की शाम को वो अपने बेटे के साथ किसी काम से बाहर गई हुई थी. घर लौटने के बाद उनके पति का कमर बंद मिला और बाद में देखा तो कमरे में ही उनका शव पड़ा मिला. आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा कमरे की जांच पड़ताल की गई तो मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ. साथ ही मृतक के मोबाइल में एक वीडियो भी था. मामले में मृतक की पत्नी ने पुलिस को तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.

साथ ही तहरीर में तीनों आरोपियों पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. मृतक की पत्नी ने तीनों पर पति के पैसे उधार लेकर नहीं लौटाने का आरोप भी लगाया है.साथ ही तीनों आरोपियों ने मृतक के खिलाफ एक झूठा प्रार्थना पत्र एसटीएफ को भी दिया है. इस मामले में जब मृतक ने डीजीपी,आईजी और एसएसपी कार्यालय में भी शिकायत की थी. लेकिन इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई.कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया है कि मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर आरोपी प्रवेश कुमार मित्तल,राघव मित्तल और मनिराल डोभाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details