उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में दिल्ली की महिला पर्यटक के साथ दुष्कर्म की कोशिश, तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज - DEHRADUN WOMAN RAPE ATTMPT

उत्तराखंड में तीन युवकों की वजह से देवभूमि को शर्मसार होना पड़ा है. मामला महिला पर्यटक से दुष्कर्म का प्रयास से जुड़ा है.

Kotwali Cantt
कोतवाली कैंट (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 8, 2024, 7:04 PM IST

देहरादून:दिल्ली से देहरादून घूमने आई महिला पर्यटक के साथ कैंट थाना क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस में दुष्कर्म की कोशिश हुई है. आरोप तीन स्थानीय युवकों पर लगा है. आरोप है कि युवकों ने कमरे में घुस कर महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. साथ ही उसके पति को भी बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया. वहीं, महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसकी जान बचाई. जबकि, महिला के पति को अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

गेस्ट हाउस के कमरे में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश:दरअसल, दिल्ली निवासी एक महिला ने कैंट थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें महिला ने बताया है कि वो अपने पति के साथ घूमने के लिए देहरादून आई थी. बुधवार को वो कैंट स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके हुए थे. इसी दौरान तीन अज्ञात युवक गेस्ट हाउस के कमरे में घुसे और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. घटना के समय उसका पति शौचालय में था. जब उसका पति शौचालय से बाहर आया तो पीड़िता चीख रही थी. जबकि, आसपास तीन अज्ञात युवक खड़े थे.

विरोध करने पर महिला के पति को बुरी तरह से पीटा:वहीं, जब पीड़िता के पति ने युवकों का विरोध किया तो उन्होंने पत्थर, कड़ा और डंडे से कई वार कर दिए. पीड़िता के चिल्लाने पर आसपास के लोग बीच-बचाव करने के लिए आए और उन्हें बचाया. इसी बीच मौका पाकर तीनों युवक फरार हो गए. जबकि, हमले में पीड़िता के पति के सिर पर गंभीर चोटें आई. ऐसे में पीड़िता ने अपने पति को अन्य लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया.

पीड़िता की तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है. साथ ही गेस्ट हाउस के आसपास के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. - केसी भट्ट, प्रभारी निरीक्षक, थाना कैंट

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details