थराली: विकासखंड थराली के अंतर्गत आने वाले गांव में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म किया गया है, जिससे पीड़िता 7 माह की गर्भवती हो गई है. घटना का पता चलने के बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शादीशुदा है और 3 बच्चों का बाप है.
दुष्कर्म पीड़िता 7 माह की गर्भवती:प्राप्त जानकारी के अनुसार थराली विकासखंड के एक गांव के एक व्यक्ति ने थराली थाने में तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि पिछले दिनों कक्षा 9 में पढ़ने वाली उसकी नाबालिग बेटी की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिससे उसे इलाज के लिए थराली चिकित्सालय लाया गया. जांच के बाद चिकित्सक ने बताया कि उनकी बेटी 7 माह की गर्भवती है.