उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मासूम बच्ची की हत्या करने वाली सौतेली मां गिरफ्तार, अपने साथ मोहाली ले गई पंजाब पुलिस - PUNJAB POLICE ARREST WOMAN

पंजाब पुलिस रुड़की से सौतेली मां को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. महिला पर दो साल की मासूम की हत्या का आरोप है.

PUNJAB POLICE ARREST WOMAN
महिला को ले जाती पंजाब पुलिस (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 7, 2024, 9:41 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 9:50 PM IST

रुड़की: पंजाब पुलिस की टीम रुड़की से एक महिला को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. इस महिला पर सौतन की बेटी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है. इस मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही थी. आखिरकार आज आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

नदीम ने पहली बीवी की मौत होने पर किया था दूसरा निकाह:जानकारी के मुताबिक, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी नदीम मलिक की बीवी की मौत हो गई थी. नदीम की करीब 18 महीने की एक बेटी भी थी. बीवी की मौत के कुछ महीने बाद नदीम ने पास में ही रहने वाली एक महिला से निकाह कर लिया था, जिसके बाद नदीम अपनी दूसरी बीवी के साथ पंजाब के मोहाली में किराए का मकान लेकर रहने लगा और वहीं पर काम करने लगा.

बताया जा रहा है कि नदीम अपनी बेटी को भी वहीं पर ले गया. बच्ची करीब डेढ़ महीने उनके पास रही. इसके बाद बीती 16 अगस्त को नदीम किसी काम से बाहर चला गया और देर रात घर पहुंचा. सुबह जब नदीम सोकर उठा तो बच्ची की तबीयत खराब मिली. जिसके बाद बच्ची को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां पर उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया.

सौतेली मां पर लगा था मारपीट का आरोप:वहीं, बच्ची के शरीर पर चोट के काफी निशान थे. हालांकि, उस समय नदीम ने आरोप लगाया था कि बच्ची को उसकी सौतेली मां ने उसको बेरहमी से पीटा है, जिससे उसकी मौत हुई है. इसके बाद बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया और उसके शव को रुड़की लाकर दफना दिया गया. हालांकि, उस समय मारपीट की बात सौतेली मां ने भी कबूली थी.

नदीम ने दूसरी के खिलाफ दर्ज कराया था केस:इस मामले में नदीम ने अपनी दूसरी बीवी के खिलाफ पंजाब के मोहाली थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस तभी से इस मामले में जांच कर रही थी. इसके बाद आज यानी 7 नवंबर को पंजाब की पुलिस टीम आरोपी महिला के घर पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर अपने साथ पंजाब ले गई.

पंजाब के मोहाली से पुलिस की टीम आई थी और वांछित अभियुक्ता को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है.- स्वप्न किशोर सिंह, एसपी देहात

संबंधित खबर पढ़ें-

Last Updated : Nov 7, 2024, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details