उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान बॉर्डर पर चेकिंग कर रही पुलिस को कार में मिले तीन बैग, आयकर विभाग कर रहा मामले की जांच - राम मंदिर 2024

अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आगरा पुलिस (Agra Police Checking) अलर्ट मोड पर है. चेकिंग में पुलिस को कुछ बैग मिले. इनमें रुपये थे. आयकर विभाग मामले की जांच कर रही है.

आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है.
आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 11:47 AM IST

आगरा :आगरा-ग्वालियर हाईवे पर राजस्थान बॉर्डर के पास सैंया हाईवे टोल प्लाजा के पास पुलिस चेकिंग रही थी. इस दौरान एक कार में तीन बैग मिले. उसमें 13.60 लाख रुपये थे. पुलिस की पूछताछ में कार सवारों ने खुद को आढ़ती बताया, लेकिन जवाब से संतुष्ट न होने पर पुलिस ने नकदी को सीजकर आयकर विभाग को जानकारी दी. मामले की जांच हो रही है.

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट है. पुलिस हर संदिग्ध पर नजर रखे हुए है. आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने पड़ोसी राज्य के बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है. इसके चलते ही शुक्रवार रात आगरा-ग्वालियर पर सैंया टोल प्लाजा के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. सैंया थाना प्रभारी निरीक्षक समरेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम हाईवे टोल प्लाजा के पास राजस्थान से आ रहे वाहनों की तलाशी कर रही थी. राजस्थान की ओर से आ रही कार रुकवाई तो कार सवार सकपका गए. शक होने पर कार की तलाशी ली तो उसमें बैग मिले. जिनमें बैग रुपये रखे थे.

सैंया थाना प्रभारी निरीक्षक समरेश सिंह ने बताया कि पूछताछ में कार सवार तीनों लोगों ने नाम मोहम्मद अमीर, अमन व असलम निवासी अलीगढ़ बताया. मगर, तीनों बैग से 13.60 लाख रुपये के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसलिए, रकम सीज कर आयकर विभाग को सूचना दी है. वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब केवल दो दिन शेष रहने से पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

यह भी पढ़ें :कुंभ सिटी की तर्ज पर होगी अयोध्या की सफाई, नगर विकास विभाग ने तैयार किया मास्टर प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details