आगरा :आगरा-ग्वालियर हाईवे पर राजस्थान बॉर्डर के पास सैंया हाईवे टोल प्लाजा के पास पुलिस चेकिंग रही थी. इस दौरान एक कार में तीन बैग मिले. उसमें 13.60 लाख रुपये थे. पुलिस की पूछताछ में कार सवारों ने खुद को आढ़ती बताया, लेकिन जवाब से संतुष्ट न होने पर पुलिस ने नकदी को सीजकर आयकर विभाग को जानकारी दी. मामले की जांच हो रही है.
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट है. पुलिस हर संदिग्ध पर नजर रखे हुए है. आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने पड़ोसी राज्य के बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है. इसके चलते ही शुक्रवार रात आगरा-ग्वालियर पर सैंया टोल प्लाजा के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. सैंया थाना प्रभारी निरीक्षक समरेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम हाईवे टोल प्लाजा के पास राजस्थान से आ रहे वाहनों की तलाशी कर रही थी. राजस्थान की ओर से आ रही कार रुकवाई तो कार सवार सकपका गए. शक होने पर कार की तलाशी ली तो उसमें बैग मिले. जिनमें बैग रुपये रखे थे.