हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस जगह-जगह छापेमारी अभियान चला रही है. इसी के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 30 पेटी अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने स्मैक तस्करी के मामले में एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत 10 लाख से अधिक बताई जा रही है.
लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन में पुलिस, 10 लाख की स्मैक और अवैध शराब पकड़ी - police caught smack - POLICE CAUGHT SMACK
Police Caught Illegal Liquor And Smack पुलिस ने चुनाव से पहले कालाबाजारी रोकने के लिए कमर कस ली है. पुलिस लगातार नशा तस्करों पर चोट कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी है. साथ ही पुलिस ने दस लाख की स्मैक के साथ दो तस्करों को अरेस्ट किया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 31, 2024, 4:46 PM IST
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराए जाने हेतु पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है.भवाली और हल्द्वानी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 30 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. टीपी नगर पुलिस चौकी ने नेपाली व्यक्ति के चाय के खोखे से 15 पेटी अवैध शराब बरामद की है. मौके पर हरीश बिष्ट उर्फ हरिया नेपाली नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो आदर्श कॉलोनी मानपुर पश्चिम देवलचौड़ का रहने वाला है. इसके अलावा भवाली पुलिस ने ग्राम चापड क्वारब के पास से एक दुकान से पंकज कुमार ग्राम चापड़ पोस्ट मौना थाना भवाली के कब्जे से 15 पेटी अवैध अवैध शराब बरामद की है.
पढ़ें-गैंगस्टर की बेटी पति के साथ मिलकर कर रही थी नशे का कारोबार, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
पूरे मामले में पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा मुखानी थाना पुलिस ने एक महिला और पुरुष को स्मैक तस्कर करते गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से करीब 35 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक मुखानी पुलिस चेकिंग के दौरान अंजू आर्य नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा गफूर बस्ती निवासी नईम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो स्मैक की तस्करी कर रहे थे. महिला और पुरुष स्मैक तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला स्मैक तस्करी काफी दिनों से कर रही थी.