अल्मोड़ा: रानीखेत में नाबालिग लड़की के घर से गायब होने की शिकायत पर पुलिस ने गोबिंदपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है. वहीं, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.
पुलिस के मुताबिक, बीती 13 अगस्त को एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी की गुमशुदगी की तहरीर राजस्व पुलिस को दी थी. जिस पर राजस्व पुलिस ने रानीखेत तहसील के राजस्व क्षेत्र स्यालीखेत में एफआईआर पंजीकृत किया. जिसके बाद मामले को रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया. मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने अल्मोड़ा सीओ, रानीखेत प्रभारी निरीक्षक को नाबालिग लड़की की जल्द बरामदगी के निर्देश दिए.
वहीं, पुलिस की एक टीम गठित कर लड़की की तलाश शुरू की गई. जिसके तहत रानीखेत के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार धनकड़ के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने लड़की के सभी संभावित ठिकानों पर खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया. वहीं, सुरागरसी-पतारसी के दौरान लड़की के पनकोट गोबिंदपुर में होने की जानकारी मिली.