रुद्रप्रयाग:पुलिस ने एनआई एक्ट मामले में दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है. दोनों वारंटी लंबे समय से फरार चल रहे थे. रुद्रप्रयाग पुलिस टीम को इन्हें पकड़ने में कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी. उधर, उधमसिंह नगर के गदरपुर में चार दोपहिया वाहनों के साथ एक शातिर चोर पुलिस के हाथ लगा है.
रुद्रप्रयाग प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेंद्र सिंह ने फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की. दुर्गाधार चौकी प्रभारी सूरज कंडारी के नेतृत्व में टीम ने फौजदारी वाद संख्या 284/2022 धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी अमन बुटोला निवासी सतेराखाल, रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार किया.
इसके अलावा फौजदारी वाद संख्या 598/2023 धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित आरोपी अवनीश पुत्र किशन कुमार निवासी 69 नियर आईटी पार्क, देहरादून को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने दोनों फरार वारिटंयों को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर सलाखों के पीछे भेज दिया.
गदरपुर में 4 चोरी के वाहनों के साथ चोर गिरफ्तार: गदरपुर थाना पुलिस ने चोरी के चार वाहनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. आरोपी रामपुर और उधम सिंह नगर जिले में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है.
दरअसल, बीती 13 मार्च को गदरपुर निवासी अमित ने तहरीर देकर बताया था कि दोपहर में स्कूल के बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए बाइक की तलाश शुरू की. इसी कड़ी में बीती देर शाम मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को चोरी की बाइक के साथ गदरपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आसिफ उर्फ गटुवा निवासी डोंगपुरी थाना गदरपुर बताया. आरोपी ने बताया कि इससे पहले भी वो उत्तर प्रदेश के रामपुर और आसपास के जिलों से बाइक एवं स्कूटी चोरी कर चुका है. चोरी के वाहनों को उसने कुलवंत नगर डैम की झाड़ियों मे छिपा रखा था. ऐसे में आरोपी की निशानदेही पर कुलवंत नगर की झाड़ियों से पुलिस ने 3 और वाहनों को बरामद किया.
ये भी पढ़ें-