ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. साथ ही चोरी की घटनाओं से लोग भी परेशान हैं. ऐसे में चोरों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने दो चोरियों का खुलासा किया है. जिसके तहत चोरी के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है. एक चोर ने तो किरायेदार बनकर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, आईडीपीएल चौकी क्षेत्र के बापू ग्राम में रहने वाले भगत सिंह के घर किराएदार बनकर आए युवक ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जबकि, आवास विकास में तरुण कुमार की स्कूटी घर के बाहर से चोरी हो गई थी. जिस पर पीड़ितों ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी में जुटी.
इसी कड़ी में आज पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घर से चोरी की गई ज्वेलरी और स्कूटी बरामद की है. कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों की पहचान गौतम निवासी टिहरी और गीतांशु निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है. गौतम पहले भी चोरी की वारदातों में जेल की हवा खा चुका है.