उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किरायेदार बनकर घर में चोरी करने वाला गिरफ्तार, स्कूटी चोर भी चढ़ा हत्थे - ऋषिकेश में चोर गिरफ्तार

Thief Arrested in Rishikesh अगर आप भी किरायेदार रख रहे हैं तो उसका वेरिफिकेशन जरूर कराएं. ऐसा न करने पर आपका किरायेदार अपराधी भी निकल सकता है. जो आपका सारा सामान लेकर रफूचक्कर हो सकता है. ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश में सामने आया है. जहां किरायेदार बनकर घर में चोरी कर दिया. अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक स्कूटी चोर भी गिरफ्तार हुआ है. उधर, विकासनगर में भी 3 चोर पुलिस के हाथ लगे हैं.

Thief Arrested in Rishikesh
ऋषिकेश में चोर गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 18, 2024, 6:43 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 7:58 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. साथ ही चोरी की घटनाओं से लोग भी परेशान हैं. ऐसे में चोरों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने दो चोरियों का खुलासा किया है. जिसके तहत चोरी के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है. एक चोर ने तो किरायेदार बनकर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, आईडीपीएल चौकी क्षेत्र के बापू ग्राम में रहने वाले भगत सिंह के घर किराएदार बनकर आए युवक ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जबकि, आवास विकास में तरुण कुमार की स्कूटी घर के बाहर से चोरी हो गई थी. जिस पर पीड़ितों ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी में जुटी.

इसी कड़ी में आज पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घर से चोरी की गई ज्वेलरी और स्कूटी बरामद की है. कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों की पहचान गौतम निवासी टिहरी और गीतांशु निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है. गौतम पहले भी चोरी की वारदातों में जेल की हवा खा चुका है.

कोतवाल बिष्ट ने बताया कि किरायेदार रखने से पहले सत्यापन करवाने को लेकर सभी को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि किरायेदार रखने से पहले उसका वेरिफिकेशन जरूर करवाएं. इसके अलावा अपने वाहन को भी उचित स्थान पार्क करें. साथ ही उसके हैंडल को लॉक जरूर रखें.

विकासनगर में चोर गिरफ्तार

विकासनगर में 3 चोर गिरफ्तार:सहसपुर थाना क्षेत्र से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से आभूषण, नगदी समेत अन्य सामान बरामद कर लिया गया है. सहसपुर थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि चोरी के सामान के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो तीनों आपस में रिश्तेदार हैं.

जो दिन के समय अलग-अलग गुट बनाकर बंद घरों की रेकी करते थे. रेकी करने के बाद निकल जाते थे, फिर रात के समय आकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों का नाम सोनू निवासी पनसारी मोहल्ला, शामली (उत्तर प्रदेश), अजय कुमार उर्फ अगुली बचन निवासी पावंटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) है. जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे भी दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 18, 2024, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details