रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर थाना पुलिस ने 13 वर्षीय नाबालिग किशोर की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने किशोर की हत्या के मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. दरअसल पकड़े गए आरोपी के एक महिला से नाजायज संबंध थे और मृतक किशोर ने उनको आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. वहीं आरोपी के नाजायज ताल्लुकात के बारे में उसके परिवार को न बता दें, इससे बचने के लिए आरोपी ने किशोर की हत्या कर दी और किशोर के शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया था.
बता दें कि बीती 23 फरवरी को भगवानपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने 13 वर्षीय नाबालिग बेटे की भगवानपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसकी विवेचना एएसआई प्रमोद सेमवाल द्वारा की जा रही थी. इसी दौरान 25 फरवरी को गुमशुदा किशोर का शव गांव में एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ, जो प्रथम दृष्टया देखने से हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंकना प्रकाश में आया. मृतक के शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल के माध्यम से कराया गया. साथ ही मुकदमा उपरोक्त में धारा 302 भादवि में तरमीम कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के द्वारा स्वयं की गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए टीम गठित कर हत्या के जल्द खुलासे के लिए दिशा निर्देश दिए.वहीं सीओ मंगलौर के नेतृत्व में एसओ भगवानपुर द्वारा 4 अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई. 2 टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास के गांव में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. साथ ही दो टीमों द्वारा मैनुअल सुरागरसी पतारसी की गई. पुलिस टीम को मालूम हुआ कि 19 फरवरी को गांव में दो शादियां थी. पूछताछ में यह भी प्रकाश में आया कि किशोर अपने हम उम्र गांव के बच्चों के साथ शादियों में बारातियों द्वारा फेंके गए पैसों को उठाता था.
टीम द्वारा दोनों शादियों की वीडियो फुटेज खंगालने पर मृतक किशोर दिन की शादी में शामिल दिखा, लेकिन रात की शादी में किसी वीडियो में दिखाई नहीं दिया. साथ ही उसके करीबियों से पूछताछ की गई. लेकिन खास पता नहीं चल पाया. वहीं मृतक के परिजनों व अन्य गांव के बच्चों व व्यक्तियों के बयानों में यह बात सामने आई कि किशोर पैसे के लालच में आकर किसी के साथ भी चला जाता था. लेकिन वह जान पहचान वाले व्यक्ति के साथ ही जाता था. वहीं घटना में कोई लीड न मिलने पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल घटना की मॉनिटरिंग करने लगे. वहीं गांव के एक कैमरे में किशोर एक व्यक्ति के साथ गांव से बाहर जाता दिखाई दिया. वहीं पिता द्वारा मृतक बेटे की पहचान तो की गई, लेकिन साथ वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई.