देहरादून: थाना प्रेमनगर पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने लूटी गई ज्वैलरी बेचकर प्राप्त की गई नकदी भी बरामद कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही आरोपी के साथी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
गौर हो कि 20 मार्च को संगीता गुप्ता निवासी सिनर्जी हॉस्पिटल देहरादून ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी विकास और उसके अन्य साथियों द्वारा पीड़िता के पति विपिन कुमार पर हमला किया गया और पहने हुए सोने के आभूषण छीन लिए गए. पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इसके बाद लूट की घटना का खुलासा करने के लिए थाना प्रेमनगर द्वारा अलग अलग टीमें गठित की गईं.
थाना प्रेमनगर प्रभारी कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि गठित टीमों द्वारा घटना से पहले और घटना के बाद अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को चेक किया गया. जिसमें घटना में दो आरोपियों के शामिल होने की जानकारी मिली. जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के संबंध में जानकारी इकट्ठा करते हुए मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी विकास धीमान को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि आरोपी के कब्जे से घटना में लूटी गई अंगूठी और अन्य आभूषण को 32,800 रुपए में बेचा गया, जिसे बरामद कर लिया गया है
कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में घटना में एक अन्य आरोपी अनित का नाम सामने आया है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी को न्यायालय में समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-