हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के कुल्यालपुरा नवाबी रोड पर दिनदहाड़े घर में घुसकर चाकू से चाची का गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की मानें तो प्रॉपर्टी विवाद को लेकर भतीजे ने चाची की हत्या की थी.
प्रॉपर्टी विवाद के चलते हुआ खूनी संघर्ष:हल्द्वानी एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि हत्या आरोपी भतीजा गौरव गुप्ता उर्फ गोपू को हल्द्वानी मुखानी से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में पता चला कि गौरव गुप्ता का अपने भाइयों से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था. जहां कुसुम गुप्ता पत्नी कालीचरण गुप्ता मामले को समझौता में समझौता करा रही थी. हत्या से चार दिन पहले पारिवारिक विवाद को आपस में सुलझाने के लिए गौरव गुप्ता और उसके भाइयों के बीच में बैठकर दबाव बना रही थी. जो आरोपी गौरव गुप्ता को नागवार गुजर रहा था.
आरोपी गौरव गुप्ता ने अकेला पाकर रेता गला: जिसके बाद उसने हत्या करने की योजना बनाई. वहीं, मौका पाकर सोमवार दोपहर करीब 12 बजे चाकू लेकर अपनी चाची के घर में पहुंचा और चाची को अकेला पाकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. साथ ही आरोपी ने चाकू से छाती और पेट में भी कई बार किया. जिसके बाद मौका पाकर भाग खड़ा हुआ. जहां अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने कुसुम गुप्ता को मृत घोषित कर दिया.