उत्तराखंड

uttarakhand

पुलिस का भी चकराया गया सिर, जब गाड़ी में मिली लाखों की शराब, एक तस्कर को धर दबोचा - Liquor Smuggler in Dehradun

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 10, 2024, 10:04 PM IST

Liquor Smuggler Arrest in Dehradun देहरादून में उस वक्त पुलिसकर्मियों का सिर चकरा गया, जब एक पिकअप गाड़ी से लाखों रुपए की शराब की खेप बरामद हुई. इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि, शराब सप्लाई और मंगाने वालों की जानकारी जुटा रही है.

Liquor Smuggler Arrest in Dehradun
दारू के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून:नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने एक तस्कर को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 150 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 6 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अवैध शराब की तस्करी और धन की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चंचल डेयरी तिराहे के पास से एक पिकअप वाहन को रोका. जब वाहन की तलाशी ली गई तो अंदर से 150 पेटी देशी शराब बरामद हुई.

ऐसे में वाहन चालक से शराब से संबंधित कागजात मांगे गए, लेकिन वो शराब परिवहन से जुड़ा कोई कागजात नहीं दिखा पाया. जिस पर तस्करी के आरोप में संदीप कुमार को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी संदीप कुमार को जेल भेज दिया गया है.

नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी संदीप कुमार को प्रदीप नाम के व्यक्ति ने हर्रावाला शराब के ठेके से शराब की पेटियां दी थी. प्रदीप ने उसे चकराता रोड पर कनॉट प्लेस के पास छोड़ने को कहा था. कनॉट प्लेस में प्रदीप का कोई आदमी आकर उससे माल की डिलीवरी लेने वाला था, लेकिन उससे पहले ही वो गिरफ्तार हो गया है. उधर, पुलिस अब अन्य आरोपियों के नाम सामने आने के बाद उनकी तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details