लक्सर: पथरी थाना पुलिस ने लूट के मामले में चार बदमाशों को दबोचा है. आरोपियों के पास से असलहे, नगदी और बाइक बरामद की है. ये आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए एक ही बाइक पर आते थे और सुनसान वाले इलाके में दूध बेचने वालों एवं अकेले जाने वाले राहगीरों को निशाना बनाते थे.
जानकारी के मुताबिक, थाना पथरी क्षेत्र के सुभाष गढ़ तिराहे के पास पिछले कई दिनों से कुछ बदमाश दूध बेचने वालों और अकेले जा रहे राहगीरों को निशाना बना कर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. जिसके कारण पूरे क्षेत्र में डर का माहौल सा पैदा हो गया था. कुछ दिन पहले इस संबंध में लक्सर के झिवंरहेडी गांव के मुकेश कुमार ने उसके साथ लूट होने की जानकारी पथरी थाने में दी थी. जिस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया.
वहीं, लगातार हो रही लूट की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पथरी थाना पुलिस को तत्काल घटना का खुलासा करने को कहा. जिसके बाद पथरी थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई. गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया. इसी कड़ी में लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले चार आरोपियों अनस, अरशद, जुनैद और मुस्तकीम को सुभाष गढ़ तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया.