उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में असलहों के साथ चार बदमाश गिरफ्तार, राहगीरों को बनाते थे निशाना

Robbery in Laksar लक्सर में राहगीरों और दूध बेचने वालों से लूटपाट करने वाले चार बदमाश पुलिस के हाथ लगे हैं. आरोपी सुनसान रास्तों पर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते थे. अब पुलिस ने असलहे और लूटपाट में इस्तेमाल बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

Police Arrested Four Robbers
लक्सर में लुटेरे गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 11, 2024, 6:47 PM IST

लक्सर: पथरी थाना पुलिस ने लूट के मामले में चार बदमाशों को दबोचा है. आरोपियों के पास से असलहे, नगदी और बाइक बरामद की है. ये आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए एक ही बाइक पर आते थे और सुनसान वाले इलाके में दूध बेचने वालों एवं अकेले जाने वाले राहगीरों को निशाना बनाते थे.

जानकारी के मुताबिक, थाना पथरी क्षेत्र के सुभाष गढ़ तिराहे के पास पिछले कई दिनों से कुछ बदमाश दूध बेचने वालों और अकेले जा रहे राहगीरों को निशाना बना कर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. जिसके कारण पूरे क्षेत्र में डर का माहौल सा पैदा हो गया था. कुछ दिन पहले इस संबंध में लक्सर के झिवंरहेडी गांव के मुकेश कुमार ने उसके साथ लूट होने की जानकारी पथरी थाने में दी थी. जिस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया.

वहीं, लगातार हो रही लूट की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पथरी थाना पुलिस को तत्काल घटना का खुलासा करने को कहा. जिसके बाद पथरी थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई. गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया. इसी कड़ी में लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले चार आरोपियों अनस, अरशद, जुनैद और मुस्तकीम को सुभाष गढ़ तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया.

दूध बेचने वालों और राहगीरों को बनाते थे निशाना: आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल 3 बाइक, अवैध तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, लोहे की रॉड, 3 मोबाइल और ₹12,000 की नगदी बरामद की. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो सुनसान वाले इलाकों में जाते थे, फिर दूध बेचने वाले और अकेले जाने वाले राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. आरोपियों ने बताया कि ग्रामीण इलाका होने के कारण ज्यादातर लोगों के पास पैसा कम रहता है, लेकिन दूध बेचने वालों के पास एक हजार से दो हजार या उससे ज्यादा रुपए मिल जाते थे.

पथरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि चारों आरोपी लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव के रहने वाले हैं. अब आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है. वहीं, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि पुलिस अपराधियों पर नकेल कस कर उनके हौसलों को ध्वस्त कर रही है. पूरे जिले में ऐसे रास्तों को चिन्हित कर आवश्यक कदम उठाया जा रहा है. इसके अलावा गलत कामों में लिप्त हैं, उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details