पिथौरागढ़:धारचूला क्षेत्र से दो किशोरियों को भगाने वाले समुदाय विशेष के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने बरेली से दबोचा है. फिलहाल, आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जबकि, इससे पहले दोनों किशोरियों को सकुशल बरामद किया जा चुका है. बीती रोज धारचूला में किशोरियों की बरामदी और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन भी किया था.
क्या था मामला?पुलिस के मुताबिक, बीती 3 फरवरी को धारचूला निवासी एक व्यक्ति ने धारचूला कोतवाली में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि बीती 1 फरवरी को उनकी 14 और 15 साल की बेटियां बिना बताए घर से कहीं चली गई है. जो घर नहीं लौटी हैं. इसके अलावा काफी खोजबीन करने के बाद भी उनका पता नहीं चल पाया है. वहीं, तहरीर के आधार पर कोतवाली धारचूला में धारा 363 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई.
वहीं, पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर लापता किशोरियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम गठित की गई. जिसके तहत धारचूला सीओ परवेज अली के निर्देशन में कोतवाली धारचूला पुलिस और एसओजी की टीम ने किशोरियों की तलाश में जुट गई. तमाम कोशिशों के बाद 4 फरवरी को दोनों किशोरियों को रोडवेज स्टेशन बरेली से सकुशल बरामद किया गया. पुलिस की मानें तो समुदाय विशेष का एक युवक किशोरियों को भगा ले गया. जिन्हें वो बेंगलुरु ले जाने की फिराक में था.