अश्लील हरकत करने वाला आरोपी गिरफ्तार (वीडियो- ETV Bharat) रामनगर: टेंपो के अंदर एक युवती के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने युवती के साथ टेंपो में छेड़खानी की थी. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
चलती टेंपो में युवती से की छेड़छाड़:जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की देर शाम रामनगर में एक युवती टेंपो में सवार होकर सांवल्दे जा रही. तभी टेंपो में सवार एक अन्य युवक ने छेड़खानी कर दी. जिससे युवती असहज हो गई. पहले तो युवती ने इग्नोर किया, लेकिन इसके बाद भी युवक नहीं माना और वो अश्लील हरकत भी करने लगा. जिसका युवती ने विरोध कर दिया.
वहीं, युवती ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण टेंपो की तरफ दौड़े चले आए. जहां उन्होंने अश्लील हरकत करने वाले युवक को पकड़ लिया, लेकिन जब तक वो कुछ कर पाते, तब तक वो उनके चंगुल से छूटकर फरार हो गया. इसके बाद युवती ने युवक के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
क्या बोले कोतवाल?रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वो टेंपो में सवार होकर जा रही थी. जहां टेंपो में सवार आसिफ पुत्र मुमतियाज निवासी मोहल्ला इस्लामनगर नूरपुर, थाना चांदपुर, जिला बिजनौर (यूपी) हाल निवासी सांवल्दे (रामनगर) ने उसके साथ अश्लील हरकतें कर छेड़खानी की. इस मामले में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-