रुद्रपुर:राष्ट्रीय स्वयं सुरक्षा अभियान की ओर से पंतनगर में आयोजित काव्य महोत्सव एवं सम्मान समारोह में काव्य पाठ के दौरान एक कवि को दिल का दौरा पड़ गया. जिसके बाद आयोजक उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजन उनके शव को मूल निवास मथुरा ले गए.
पंतनगर में महोत्सव में काव्य पाठ के दौरान कवि को पड़ा दिल का दौरा, मौत - Rudrapur News
Poet Death in Rudrapur उधमसिंह नगर के पंतनगर में आयोजित कवि महोत्सव के दौरान एक कवि की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कवि सुभाष चतुर्वेदी पंतनगर विवि में सहायक लेखाकार के पद से साल 2014 में सेवानिवृत्त हुए थे. साथ ही जवाहर नगर में रहते थे.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 29, 2024, 1:37 PM IST
|Updated : Jan 29, 2024, 2:24 PM IST
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के डाॅ. बीबी सिंह सभागार में आयोजित काव्य महोत्सव एवं सम्मान समारोह में काव्य पाठ के दौरान दिल का दौरा पड़ने से एक कवि की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयं सुरक्षा अभियान की ओर से बीते दिन भारतीय वीर जवानों के सम्मान में आयोजित पंतनगर काव्य महोत्सव कार्यक्रम आयोजन किया गया था. जिसमें कई कवियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान पंतनगर निवासी सुभाष चतुर्वेदी अपना काव्य पाठ कर रहे थे. कवि सुभाष ने अभी कुछ लाइनों को ही पढ़ा था की वह अचानक पीछे की ओर गिर गए.
पढ़ें-पिता ने बेटे की मौत के बाद महिला मित्र और अन्य पर लगाए गंभीर आरोप, कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज
आनन-फानन आयोजकों ने उन्हें विवि चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उनको जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. जिला चिकित्सालय पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजन उसी समय उन्हें उनके पैतृक आवास लंका किला मथुरा (यूपी) लेकर चले गए. मृतक सुभाष चतुर्वेदी को साल 1974 में पंतनगर विवि में सहायक लेखाकार के पद पर नियुक्ति मिली थी. साल 2014 में उन्होंने विवि से सेवानिवृत्त होकर जवाहर नगर में आवास बनाया था. मृतक के बेटे द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में सेंटर कैंटीन का संचालन किया जाता है. जिसमें उनके पिता द्वारा हाथ बंटाया जाता था.