उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निजी महाविद्यालय की कैंटीन में जिंदा जल गया चपरासी, परिवार के लोग बोले- हत्या हुई है

कानपुर के एक निजी कॉलेज की कैंटीन में एक चपरासी की जिंदा जलकर मौत (Kanpur College Canteen Fire Accident) हो गई. परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

े्पि
िे्प

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 12:51 PM IST

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कानपुर :घाटमपुर कस्बा के जनता महाविद्यालय की कैंटीन में गुरुवार की देर शाम एक चपरासी की जिंदा जलकर मौत हो गई. कमरे से धुआं निकलता दूसरे चपरासी ने परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला तो कैंटीन में धुआं भरा था. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना की जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के बनहारी गांव का रहने वाला राजेंद्र सविता इलाके के ही जनता महाविद्यालय में चपरासी था. गुरुवार की देर शाम राजेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में महाविद्यालय की कैंटीन में जलकर मौत हो गई. कमरे से धुआं निकलता देख दूसरे चपरासी दशरथ ने घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी. घाटमपुर पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो कमरे में धुआं भरा हुआ था. राजेंद्र सविता की जलकर मौत हो गई थी. पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

घटना की जानकारी होने के दौरान विद्यालय परिसर में पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को मामले की जांचकर उचित कार्रवाई का भरोसा देकर उन्हें शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि विद्यालय के कमरे से धुआं निकलने की सूचना मिली थी. कमरे का दरवाजा खोला गया तो अंदर चपरासी पड़ा था. उसके शरीर से धुआं निकल रहा था. एंबुलेंस की मदद से उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :मथुरा में 3 साल की बच्ची की हत्या, गला रेतकर की गई वारदात, घटना के समय घर अकेली थी बच्ची

ABOUT THE AUTHOR

...view details