रुड़की हत्याकांड (वीडियो- रुड़की पुलिस) रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल यहां पर एक प्रेमिका को लेकर फरार हुए प्रेमी के पिता को युवती के परिजनों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. प्रेमी के पिता मंगलौर क्षेत्र में प्रेमी युगल को ढूंढने के लिए आया हुआ था. मृतक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर क्षेत्र का रहना वाला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
घटना की पड़ताल करती पुलिस (फोटो रुड़की पुलिस) रविवार 5 मई की शाम कोतवाली मंगलौर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव नारसन क्षेत्र में पड़ा हुआ है. सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, मौके पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक का नाम पूरण प्रकाश (58 वर्ष) पुत्र फकीरा निवासी ग्राम पीरण थाना नागल जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश है. मृतक के साथ मनजीत पुत्र दीप कुमार निवासी ताशीपुर उम्र लगभग 25 वर्ष मौके पर मिला. जिसके द्वारा बताया गया कि ताशीपुर के रहने वाले विजेंद्र कुमार के बेटों और कुछ अन्य लोगों ने पूरण प्रकाश (मृतक) और मेरे साथ मारपीट की.
वहीं चोट लगने के कारण ही पूरण प्रकाश की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भेजा. साथ ही घायल मनजीत को मेडिकल के लिए भेजा गया.पुलिस को इस मामले में जानकारी मिली कि मृतक पूरण प्रकाश के बेटे ने एक लड़की को भगाकर 4 मई को शादी कर ली है. जिससे लड़की के परिवार वालों ने नाराज होकर पूरण प्रकाश की पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया. इसी के साथ एसएसपी ने इस मामले में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मृतक का बेटा मंगलौर क्षेत्र की युवती को लेकर फरार हुआ था. मृतक अपने बेटे को ढूंढने के लिए ही क्षेत्र में आया हुआ था. दूसरे पक्ष द्वारा मृतक की हत्या कर दी गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-रुड़की में मिला खून से लथपथ युवक का शव, चाकू से गोदकर हत्या की आशंका