चमोली:ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) विकासखंड के सूखी गांव के पास बहने वाली नदी में दो नेपाली मूल के मजदूरों के अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया. बीच नदी में शव देख ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी. सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला. जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए सीएचसी ज्योतिर्मठ भेज दिया है. वहीं, एक मजदूर लापता बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, ज्योतिर्मठ विकासखंड स्थित राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र के सूखी गांव में गाड़ी पुल के पास बीच नदी में दो नेपाली मूल के मजदूरों का शव मिला है. दोनों का शव बीच नदी में अर्धनग्न अवस्था में मिला है. शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने तपोवन के राजस्व उपनिरीक्षक को दी. जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला. फिलहाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ में पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस को मजदूर को दी ये जानकारी:ज्योतिर्मठ कोतवाल राकेश भट्टने मौके पर मौजूद नेपालियों से पूछताछ की, जिसमें नोक बहादुर पुत्र बालक बहादुर ने बताया कि वो चार लोग थे. चारों साथियों ने नशे की गोलियां खाई थी. ठंड लगने पर आग सेकने लगे. इसी बीच उसे नींद आने लगी और वो सो गया था, लेकिन उसके तीन साथी कैसे नदी में गए उसे पता नहीं है.