उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में चले लात-घूंसे, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, महिलाओं समेत 3 लोग घायल, देखें VIDEO - लखनऊ शादी समारोह मारपीट

लखनऊ के अमीनाबाद में शादी समारोह में वर-वधू पक्ष में मारपीट (Lucknow wedding ceremony assault) हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

लखनऊ में शादी समारोह में मारपीट.
लखनऊ में शादी समारोह में मारपीट.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 7:32 AM IST

लखनऊ में शादी समारोह में मारपीट.

लखनऊ :अमीनाबाद स्थित एक धर्मशाला में शादी समारोह के दौरान हंगाम हो गया. इसके बाद वर और वधू पक्ष में जमकर लात-घूंसे और कुर्सियां चलीं. घटना में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. किसी ने जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली. वहीं किसी ने घटना वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी किसी ने भी तहरीर नहीं दी है.

महिलाओं के साथ भी धक्का-मुक्की :इंस्पेक्टर अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद ने बताया कि अमीनाबाद इलाके में बुद्ध लाल धर्मशाला है. शुक्रवार की रात यहां पर शादी समारोह चल रहा था. इस दौरान कुछ युवकों में विवाद हो गया. इसके बाद वर और वधू पक्ष के लोग भी इसमें कूद पड़े. जमकर मारपीट होने लगी. लात-घूंसों के साथ कुर्सियां भी चलने लगीं. इससे समरोह में अफरातफरी मची रही. कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं और युवतियां चीखने-चिल्लाने लगीं. बीच- बचाव कराने की कोशिश भी की लेकिन मारपीट बंद नहीं हुई. कुछ महिलाओं के साथ भी धक्का-मुक्की की गई.

पुलिस ने थाने में बुलाकर की पूछताछ :मारपीट में एक युवक का सिर फट गया. महिलाओं समेत कुल तीन लोग घायल हो गए. मारपीट बेकाबू होती देख किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया. इंस्पेक्टर अमीनाबाद ने बतााया कि किस बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ वह अभी निकलकर सामने नहीं आया है. दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर पूछताछ की गई है. अभी तक किसी की तरफ से भी तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस जांच कर रही है. वहीं घटना से जुड़े वीडियो में जमकर मारपीट होती दिख रही है. बचाव करने के लिए पहुंचे लोगों के साथ भी हाथापाई होती हुई नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें :डीएम को धमकाने वाला BDO कार्यमुक्त, विकास आयुक्त कार्यालय से किया गया अटैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details