शाहजहांपुर :जिले के जलालाबाद में वैवाहिक कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष के भाई ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. युवक नगर पालिका अध्यक्ष का साला था. घटना बुधवार रात की है. कार्यक्रम में दौरान दोनों में विवाद हुआ था. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि जलालाबाद क्षेत्र में सुल्तानपुर दिबियापुर गांव है. रविवार को यहां चेयरमैन शकील खान के बेटे अब्दुल रज्जाक की शादी थी. बुधवार को भी इसे लेकर वैवाहिक कार्यक्रम हो रहा था. इसमें शामिल होने के लिए मुंबई से निहाल परिवार समेत आया था.
इस दौरान शकील खान के भाई कामिल का निहाल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. कामिल ने पिस्तौल निकाल कर निहाल के सिर में गोली मार दी. इससे कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिस युवक की हत्या हुई वह शकील खान का साला था.