उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका अध्यक्ष के भाई ने गोली मारकर की रिश्तेदार की हत्या, वैवाहिक कार्यक्रम में मची भगदड़ - शाहजहांपुर हत्या

शाहजहांपुर के जलालाबाद में नगर पालिका अध्यक्ष के भाई ने गोली मारकर एक युवक की हत्या (Shahjahanpur Jalalabad murder ) कर दी. जिसकी हत्या हुई वह चेयरमैन का साला था. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

पे्प
ि्ेप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 8:20 AM IST

Shahjahanpur Jalalabad murder

शाहजहांपुर :जिले के जलालाबाद में वैवाहिक कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष के भाई ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. युवक नगर पालिका अध्यक्ष का साला था. घटना बुधवार रात की है. कार्यक्रम में दौरान दोनों में विवाद हुआ था. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि जलालाबाद क्षेत्र में सुल्तानपुर दिबियापुर गांव है. रविवार को यहां चेयरमैन शकील खान के बेटे अब्दुल रज्जाक की शादी थी. बुधवार को भी इसे लेकर वैवाहिक कार्यक्रम हो रहा था. इसमें शामिल होने के लिए मुंबई से निहाल परिवार समेत आया था.

इस दौरान शकील खान के भाई कामिल का निहाल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. कामिल ने पिस्तौल निकाल कर निहाल के सिर में गोली मार दी. इससे कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिस युवक की हत्या हुई वह शकील खान का साला था.

एसपी ग्रामीण ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना जलालाबाद प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. जलालाबाद नगर पालिका अध्यक्ष शकील अहमद के भाई ने उनके ही साले की गोली मारकर हत्या की है. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव, आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सील किए जाएंगे गेस्ट हाउस

यह भी पढ़ें : आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे पीएम मोदी, करेंगे बनास डेयरी का उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details