लक्सर: पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. दरअसल, आरोपी पति ने दहेज के लिए 16 फरवरी 2024 को अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से ही आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार चल रहा था.
मामले के अनुसार, मृतका के पिता संतराम निवासी दल्लावाल थाना खानपुर ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी लक्सर कोतवाली क्षेत्र गांंव रामपुर रायघटी निवासी चमन के साथ की थी. क्षमता के अनुसार दहेज का सारा सामान दिया था. लेकिन चमन (मृतका का पति) इतने में खुश नहीं था. जिसके चलते वह उनकी बेटी को प्रताड़ित करता रहता था. 16 फरवरी (शुक्रवार) को पति-पत्नी के बीच दहेज को लेकर झगड़ा हुआ था. तभी क्रोध में आकर चमन ने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने पिता द्वारा तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया था और आरोपी की तलाश में जुट गई थी.