रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है. पुलिस दोनों आरोपियों की आपराधिक हिस्ट्री खोजने की कोशिश कर रही है.
उत्तराखंड पुलिस का 'ड्रग्स फ्री देवभूमि' उत्तराखंड मिशन के तहत प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसी क्रम में पिरान कलियर थाना पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान कर रही थी. इस दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक नशीले इंजेक्शन की तस्करी के लिए जा रहे हैं. मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर एसएसआई आमिर खान ने पुलिस टीम के साथ एक युवक को हज हाउस शौचालय के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा युवक की तलाशी लेने पर युवक के पास से 850 नशे के इंजेक्शन बरामद किए.