उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार जिला जेल से फरार कैदी रामकुमार चाकू के साथ गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी - HARIDWAR DISTRICT JAIL

हरिद्वार जिला कारागार से रामलीला मंचन के दौरान फरार कैदी रामकुमार आया पुलिस के हाथ, हरियाणा के यमुनानगर में चाकू के साथ हुआ गिरफ्तार

PRISONER RAMKUMAR ARRESTED
कैदी रामकुमार (फाइल फोटो- Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2024, 8:45 PM IST

हरिद्वार: आखिरकार हरिद्वार जिला जेल से फरार एक विचाराधीन कैदी रामकुमार को पुलिस ने दबोच लिया है. जगाधरी सिटी थाना पुलिस ने आरोपी रामकुमार को हरियाणा के यमुनानगर में चाकू के साथ घूमते हुए गिरफ्तार किया है. कैदी के गिरफ्तार होने की सूचना मिलने पर सिडकुल पुलिस जगाधरी के लिए रवाना हो गई है. उधर, दूसरे सजायाफ्ता कैदी प्रवीण वाल्मीकि गैंग के शूटर पंकज को दबोचने में हरिद्वार पुलिस अभी भी हाथ पैर मार रही है.

बीती 11 अक्टूबर की रात को हुए थे फरार:बता दें कि ये कैदी दशहरे की पूर्व संध्या पर जेल से फरार हो गए थे. जब हरिद्वार जिला जेल कैंपस में रामलीला का मंचन किया जा रहा था. जिसमें कैदी पंकज पुत्र मगन लाल (उम्र 28 वर्ष) निवासी गोलभट्टा, रुड़की और रामकुमार पुत्र रक्षाराम चौहान (उम्र 24 वर्ष) निवासी उज्जारी ढिबा, धौनीपुर, गोंडा (यूपी) वानर सेना का रोल कर रहे थे, जो सीढ़ियां लगाने के बाद दीवार फांदकर फरार हो गए थे.

ये दोनों आरोपी जेल कैंपस में निर्माणाधीन हाई सिक्योरिटी बैरक के निर्माण स्थल पर लापरवाही कर छोड़ दी गई दो सीढ़ी को जोड़कर पिछले हिस्से की दीवार फांदकर फरार हुए थे. रामलीला मंचन के बाद कैदियों को वापस बैरक में शिफ्ट करने के दौरान इसका पता चला था. ऐसे में कैदियों के फरार होने की सूचना से हरिद्वार से लेकर देहरादून तक हड़कंप मच गया था.

डिप्टी जेलर प्यारे लाल समेत 6 जेल कर्मचारियों पर गिरी गाज:प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर डिप्टी जेलर प्यारे लाल समेत 6 जेल कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था. इधर, फरार कैदियों की तलाश के लिए एसआईटी (SIT) गठित कर दी गई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार कैदियों की मदद करने के आरोप में शूटर पंकज के तहेरे और मौसेरे भाइयों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

हरियाणा के यमुनानगर में चाकू के साथ कैदी रामकुमार गिरफ्तार:वहीं, फरार कैदी रामकुमार और पंकज की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई थी. इसी कड़ी आज यानी 25 अक्टूबर को हरिद्वार पुलिस से जगाधरी सिटी पुलिस ने संपर्क साधकर रामकुमार के चाकू के साथ गिरफ्तार होने की जानकारी दी.

कैदी रामकुमार को बी वारंट पर लाया जाएगा हरिद्वार:वहीं, सूचना मिलने पर तत्काल ही एसओ मनोहर सिंह भंडारी की अगुवाई में पुलिस की टीम जगाधरी सिटी के लिए रवाना हुई. हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कैदी रामकुमार को बी वारंट पर हरिद्वार लाया जाएगा. उससे राजकुमार से पूछताछ में संभवत दूसरे कैदी पंकज के संबंध में कोई जानकारी मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details