रुद्रपुर: हल्द्वानी विजिलेंस टीम ने आवास विकास परिषद कार्यालय जसपुर में सफाई कर्मचारी को 10,000 की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान आरोपी के किराए के आवास से 3 लाख 91 हजार 200 रुपए बरामद किए गए हैं. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
10 हजार की रिश्वत के साथ सफाई कर्मचारी गिरफ्तार:जानकारी के मुताबिक पीड़ित द्वारा अपने छोटे भाई से आवास विकास रुद्रपुर स्थित भू खंड क्रय किया गया था. जिसका नामांतरण अपने नाम कराने के लिए वह 23 जनवरी 2024 को आवास विकास परिषद जसपुर कार्यालय गया था. इस दौरान कार्यालय में तैनात मुकेश कुमार द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्ति के बाद कार्यालय द्वारा बनाए गए नामांतरण प्रमाण पत्र लेने के नाम पर 10 हजार की डिमांड की गई थी. जिसके बाद पीड़ित द्वारा हल्द्वानी विजलेंस को मामले की शिकायत की गई. शिकायत मिलने के बाद टीम द्वारा मामले की जांच की गई, तो शिकायत सही पाई गई. आज विजलेंस टीम ने ट्रैप टीम को जसपुर भेजकर आरोपी मुकेश कुमार को शिकायतकर्ता से 10 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया.