उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के पूर्व PS पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, टेंडर दिलाने के नाम पर ₹52 लाख ठगने का आरोप - पूर्व पीएस प्रकाशचंद्र उपाध्याय

Fraud Case Registered Against CM former PS मुख्यमंत्री धामी के पूर्व पीएस प्रकाश चंद्र उपाध्याय के खिलाफ देहरादून में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि पूर्व पीएस ने सरकारी अस्पतालों में दवाई का टेंडर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की है.

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 9, 2024, 8:47 PM IST

देहरादूनःसरकारी अस्पतालों में दवाई का फर्जी टेंडर दिलाने वाले मुख्यमंत्री के पूर्व पर्सनल सेक्रेटरी (पीएस) समेत 6 आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाते हुए उत्तराखंड में धोखाधड़ी कर संगीन अपराध करने वाले सभी अपराधियों पर तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. आरोप है कि मुख्य आरोपी पूर्व पीएस वर्तमान में उत्तराखंड सचिवालय में पीएस का जानकार बनकर धोखाधड़ी करने का काम कर रहा था.

9 मार्च 2024 को रामकेवल प्रॉपराइटर जेआर फार्मास्युटिकल प्लॉट सिडकुल हरिद्वार ने मुख्यमंत्री के पूर्व पीएस प्रकाश चंद्र उपाध्याय समेत सौरभ वत्स, नंदनी वत्स, महेश माहरिया, सोनक माहरिया और शाहरुख खान के खिलाफ कोतवाली नगर देहरादून में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि इन सभी ने आपराधिक षड्यंत्र कर उत्तराखंड चिकित्सा विभाग से सरकारी अस्पतालों में दवाई सप्लाई का टेंडर दिलवाने के नाम पर फर्जी और कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ित से धोखाधड़ी कर 52 लाख रुपए हड़पे हैं.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि उत्तराखंड सचिवालय में पीएस का जानकार बनकर और फर्जी टेंडर दिलाने के नाम पर धनराशि हड़पने के आरोप में प्रकाश चंद्र उपाध्याय, सौरभ वत्स, नंदनी वत्स, महेश माहरिया सोनक माहरिया और शाहरुख खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही ऐसे सभी शिकायतों पर सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल मुकदमे पंजीकृत करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. कोतवाली के एसओ कैलाश चंद्र सिंह ने बताया कि प्रकाश चंद्र उपाध्याय पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हो रखे हैं.

ये भी पढ़ेंःएक्शन में सहसपुर पुलिस, दो आरोपियों को दबोचा, 162 ग्राम चरस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details