उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में सीवर टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, फूड डिलीवरी ब्वॉय की चली गई जान - फूड डिलीवरी ब्वॉय

Zomato Delivery Boy Died in Dehradun देहरादून में सीवर टैंकर ने बाइक सवार फूड डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया. उधर, अस्पताल ले जाते समय डिलीवरी ब्वॉय की जान चली गई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Ambulance
एंबुलेंस

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2024, 5:07 PM IST

देहरादून: पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में माजरा कट के पास एक सीवर टैंकर ने बाइक सवार फूड डिलीवरी ब्वॉय को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल डिलीवरी ब्वॉय को अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंचाने तक उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने भी जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस मामले में तफ्तीश में जुट गई है. साथ ही टैंकर चालक की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, यूपी के सहारनपुर निवासी अमरीश कुमार (उम्र 38 वर्ष) देहरादून में रहकर फूड डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. आज सुबह अमरीश अपनी बाइक से माजरा की ओर जा रहा था. तभी माजरा कट के पास एक सीवर टैंकर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से अमरीश गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल हादसे की सूचना पटेलनगर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए उसे अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने डिलीवरी ब्वॉय को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंःशादी समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार हादसे का शिकार, दोनों की मौके पर मौत

बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. जबकि, टैंकर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है. फिलहाल, डिलीवरी ब्वॉय की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. -कमल सिंह, कोतवाली पटेलनगर प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details