उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में दिनदहाड़े एनकाउंटर, गोलियों की आवाज से गूंजा जंगल, एक गौ तस्कर गिरफ्तार - HARIDWAR POLICE ENCOUNTER

उत्तराखंड में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, हरिद्वार में दीनारपुर के जंगल में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में एक गौ तस्कर घायल

Haridwar Police Miscreant Encounter
हरिद्वार में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ (फोटो सोर्स- Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 7, 2025, 5:39 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 6:42 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. जिससे वो घायल हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी बदमाश एक गौ तस्कर है. जो जंगल में गोकशी की तैयारी कर रहा था.

दीनारपुर के जंगल में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़: जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र स्थित दीनारपुर के जंगल में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि जंगल में गोकशी की जा रही थी. गोकशी मामले में फरार बदमाश भूरा का पीछा करने पर उसने पुलिस की टीम पर फायर झोंक दिया. इसके बाद पुलिस की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई और घायल अवस्था में उसे दबोच लिया गया.

हरिद्वार मुठभेड़ में घायल बदमाश (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि घायल बदमाश का नाम भूरा पुत्र बाबू है, जो इब्राहिमपुर का रहने वाला है. जिसे रुड़की के अस्पताल भेजा गया है. वहीं, लक्सर सीओ नताशा सिंह और पथरी थाना प्रभारी रवींद्र सिंह समेत अन्य आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. जहां घायल बदमाश के बारे में बारीकी से जानकारियां जुटाई. साथ ही उसकी क्राइम कुंडली भी खंगाली.

दीनारपुर के जंगल में पुलिस (फोटो सोर्स- Police)

पत्नी अभी जेल में बंद: हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मौके से गोकशी में इस्तेमाल होने वाले हथियार भी बरामद हुए हैं. जबकि, गोवंश को सुरक्षित बचाया लिया गया है. आरोपी गौ तस्कर है. जो लगातार फरार चल रहा था. जिसके खिलाफ 6 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी की पत्नी भी गोकशी के मामले में जेल में बंद है. कल यानी 8 जनवरी को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. अभी उसका उपचार चल रहा है.

उधम सिंह नगर में भी हुई मुठभेड़: गौर हो कि बीती रात भी उधम सिंह नगर जिले के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के यूपी सीमा से लगे मझोला इलाके में भी पुलिस और स्मैक तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई थी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में स्मैक तस्कर के पैर में गोली लगी. जिसमें वो घायल हो गया. स्मैक तस्कर का नाम तारिक है, जो इस्लाम नगर खटीमा का रहने वाला है. उसके पास से 280 ग्राम स्मैक और तमंचा बरामद हुआ है.

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ (फोटो सोर्स- Police)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 7, 2025, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details