हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. जिससे वो घायल हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी बदमाश एक गौ तस्कर है. जो जंगल में गोकशी की तैयारी कर रहा था.
दीनारपुर के जंगल में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़: जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र स्थित दीनारपुर के जंगल में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि जंगल में गोकशी की जा रही थी. गोकशी मामले में फरार बदमाश भूरा का पीछा करने पर उसने पुलिस की टीम पर फायर झोंक दिया. इसके बाद पुलिस की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई और घायल अवस्था में उसे दबोच लिया गया.
बताया जा रहा है कि घायल बदमाश का नाम भूरा पुत्र बाबू है, जो इब्राहिमपुर का रहने वाला है. जिसे रुड़की के अस्पताल भेजा गया है. वहीं, लक्सर सीओ नताशा सिंह और पथरी थाना प्रभारी रवींद्र सिंह समेत अन्य आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. जहां घायल बदमाश के बारे में बारीकी से जानकारियां जुटाई. साथ ही उसकी क्राइम कुंडली भी खंगाली.