उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया चोरी का खुलासा, नोएडा से नौकरानी को ₹8 लाख की ज्वैलरी के साथ किया अरेस्ट - Jewellery theft exposed

Maid arrested with stolen Jewellery From Noida देहरादून पुलिस ने डॉक्टर के घर से चोरी की गई 8 लाख की ज्वैलरी के साथ महिला चोर को नोएडा से गिरफ्तार किया है.

PHOTO -ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 12, 2024, 5:33 PM IST

देहरादूनः पटेलनगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाली महिला चोर की चोकी की ज्वैलरी के साथ नोएडा से गिरफ्तार किया. पुलिस ने महिला आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार महिला घर में साफ-सफाई का काम करती है. महिला एक घर से लाखों रुपए की ज्वैलरी लेकर फरार हो गई थी.

पुलिस के मुताबिक, 10 मार्च को डॉ. संजय साधु निवासी एसजीआरआर आईएमएचएस पटेलनगर ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर से लगभग 7 से 8 लाख रुपये की ज्वैलरी चोरी हो गई है. संजय ने चोरी का शक घर में साफ-सफाई का काम करने वाली महिला ललिता पर जताया. पुलिस ने पीड़ित संजय की तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया.

मामले पर पुलिस ने छानबीन शुरू की. पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया. साथ ही घटना के बाद महिला के काम छोड़ देने पर शक के आधार पर महिला के बारे में जानकारी जुटाई. पुलिस को पता चला कि महिला ब्रह्मपुरी में किराये के मकान में रहती है. पुलिस महिला के ब्रहमपुरी स्थित किराये के मकान पर पहुंची तो महिला घर से फरार हो चुकी थी.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले पर आगे की जांच पड़ताल में महिला के संबंध में जानकारी मिली कि महिला देहरादून से फरार होकर नोएडा में निवास कर रही है. जिस पर पुलिस ने तत्काल नोएडा में महिला के पते पर दबिश देकर महिला ललिता कुमारी निवासी जिला मुज्जफरपुर बिहार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला के कब्जे से घटना में चोरी की गई करीब 8 लाख रुपए की ज्वैलरी बरामद की गई है. पूछताछ में महिला ने ज्वैलरी देहरादून में डॉक्टर संजय साधु के घर से चोरी करना स्वीकार किया है. महिला आरोपी को नियम के अनुसार न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःकोबरा गैंग की विदेशी महिला तस्कर समेत दंपति गिरफ्तार, कोकीन बरामद, चाइना कनेक्शन की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details