उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रक पर बोल्डर गिरने से एक की मौत, कोटद्वार सड़क हादसे में लापता व्यक्ति का शव मिला - dead Body found in Kotdwar

Kotdwar Duggada road accident कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर भारी बारिश से मैक्स वाहन भूस्खलन की चपेट में आने से एक व्यक्ति लापता हो गया था, जिसका आज शव बरामद कर लिया गया है. वहीं कोटद्वार दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग 534 को यातायात सुचारू कर दिया गया है.

Kotdwar Duggada road accident
लापता व्यक्ति का मिला शव (video- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 30, 2024, 3:38 PM IST

कोटद्वार:मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 534 के कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर हुए सड़क हादसे में लापता एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है. शव को पुलिस ने कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान असलम(55) निवासी मुरादाबाद के रूप में हुई है.

मलबे की चपेट में आया था मैक्स वाहन:बता दें कोटद्वार से पौड़ी की ओर सवारियां लेकर जा रहा एक मैक्स वाहन पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई थी. वाहन में चालक समेत 9 लोग सवार थे. हादसे के बाद कुछ घायल व्यक्तियों का रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया गया, जबकि मैक्स में सवार एक व्यक्ति लापता बताया चल रहा था. लापता व्यक्ति के मलबे में दबे होने की आशंका के कारण पुलिस द्वारा कल देर रात तक एक व्यक्ति की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. आज एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, तो लापता व्यक्ति का शव मलबे में दबा मिला.

ट्रक पर बोल्डर गिरने से एक व्यक्ति की मौत:वहीं, दुगड्डा के समीप ऐता में पांच किलोमीटर पर रास्ता बंद होने के चलते ऐता के पास जाम में फंसे ट्रक पर बोल्डर गिरने का मामला सामने आया है. ट्रक में पीछे बैठी दो सवारियों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है. मालवाहक ट्रक सतपुली से दिल्ली जा रहा था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details