उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत कोल्यारौ ताल में डूबने से छात्र की मौत, गौरीकुंड मंदाकिनी नदी में भी मिला शव - Dead body found in Mandakini river

Dead body found in Mandakini river रुद्रप्रयाग में केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड के पास मंदाकिनी नदी में एक शव मिला है. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया. वहीं, चंपावत कोल्यारौ ताल में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई.

Dead body found in Mandakini river
Etv Bharat (photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 30, 2024, 5:58 PM IST

रुद्रप्रयाग/चंपावत:केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड के निकट मंदाकिनी नदी से एक शव बरामद हुआ है. शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जिससे पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है. साथ ही चंपावत में कोल्यारौ ताल में नहाने गए 12 वीं के छात्र की डूबने से मौत हो गई है. दोनों हादसों से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

मंदाकिनी नदी में मिला एक व्यक्ति का शव:बता दें कि पुलिस थाना सोनप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि गौरीकुंड के पास मंदाकिनी नदी में एक व्यक्ति का शव दिखाई दे रहा है, जिससे एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक अशीष डिमरी के नेतृत्व में आवश्यक उपकरण लेकर रेस्क्यू के लिए रवाना हुई. घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदाकिनी नदी में बोल्डरों के बीच फंसे उक्त अज्ञात व्यक्ति के शव को बाहर निकाला और शिनाख्त के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

चंपावत में ताल में डूबा 12 वीं का छात्र (photo-ETV Bharat)

चंपावत में ताल में डूबा 12 वीं का छात्र:चंपावत में जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर स्थित सिप्टी क्षेत्र के प्रसिद्ध कोल्यारौ ताल (क्वैराला ताल) में एक छात्र की डूबने से मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ताल से छात्र की लाश बाहर निकाली. वहीं, हादसे के बाद परिजनों में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि पुनावे गांव निवासी धीरज सिंह 12 में पढ़ता था.वह अपने कुछ साथियों के साथ आज कोल्यारौ ताल में नहाने गया था इस दौरान वह अचानक डूब गया. साथियों ने उसको बचाने की कोशिश तो किले की उसको बचा नहीं पाए.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details