रुद्रप्रयाग/चंपावत:केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड के निकट मंदाकिनी नदी से एक शव बरामद हुआ है. शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जिससे पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है. साथ ही चंपावत में कोल्यारौ ताल में नहाने गए 12 वीं के छात्र की डूबने से मौत हो गई है. दोनों हादसों से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
मंदाकिनी नदी में मिला एक व्यक्ति का शव:बता दें कि पुलिस थाना सोनप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि गौरीकुंड के पास मंदाकिनी नदी में एक व्यक्ति का शव दिखाई दे रहा है, जिससे एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक अशीष डिमरी के नेतृत्व में आवश्यक उपकरण लेकर रेस्क्यू के लिए रवाना हुई. घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदाकिनी नदी में बोल्डरों के बीच फंसे उक्त अज्ञात व्यक्ति के शव को बाहर निकाला और शिनाख्त के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया.