उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर रेलवे स्टेशन पर मिला शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - Laksar railway station - LAKSAR RAILWAY STATION

Dead body found in laksar लक्सर रेलवे स्टेशन के पास 42 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति लंबे समय से बीमार चल रहा था. बहरहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Dead body found in laksar
लक्सर रेलवे स्टेशन (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 7, 2024, 3:16 PM IST

लक्सर: लक्सर में एक व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान राजेश पुत्र ओटा उम्र 42 साल निवासी गोवर्धनपुर गांव के रूप में हुई है.

लक्सर रेलवे स्टेशन पर मिला शव:पुलिस के मुताबिक रविवार को सुबह 9 बजे राहुल नाम के व्यक्ति ने 112 पर कॉल कर जानकारी दी कि लक्सर रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद कोतवाली पर तैनात अपर उप निरीक्षक रंजीत नौटियाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने शव को कब्जे में लेकर मृतक के बारे में जानकारी जुटाई. प्रथम दृष्टा मृतक की मौत का कारण गंभीर बीमारी लग रहा है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव:परिजनों का कहना है कि राजेश (मृतक) काफी समय से बीमार चल रहा था, जो अपनी बहन के यहां पानीपत में रहता था. उन्होंने कहा कि वह पानीपत से घर आ रहा था. वहीं कोतवाली प्रभारी राजीव रोथांन ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल रुड़की भेज दिया गया है.पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले सौंप दिया जाएगा.

शारदा बैराज में अज्ञात महिला और पुरुष का मिला था शव:बता दें कि कुछ दिनों पहले शारदा बैराज में अज्ञात 25 वर्षीय महिला और 25 वर्षीय पुरुष का शव मिला था. शव मिलने के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details