रुड़की: उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला रुड़की से सामने आया है. जहां एक महिला के साथ वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 8 लाख 20 हजार रुपए की ठगी हो गई. ठगी का पता चलने के बाद पीड़ित महिला ने अपने पति के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले को जांच के लिए हरिद्वार साइबर सेल को सौंपेगी.
वर्क फ्रॉम होम के नाम पर लाखों की ठगी:जानकारी के मुताबिक, राजेश कुमार सिंह (पीड़ित महिला का पति) रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में दुर्गा कॉलोनी में रहते हैं. राजेश कुमार सिंह ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी के पास कुछ दिन पहले एक नंबर से कॉल आई थी और कॉल करने वाले शख्स ने उनकी पत्नी को वर्क फ्रॉम होम करने का ऑफर दिया था. साथ ही उनकी पत्नी को बताया गया कि काम करने की एवज में उनकी कंपनी की तरफ से उन्हें मुनाफा और वेतन भी दिया जाएगा. जिस पर उनकी पत्नी काम करने के लिए तैयार हो गई.
आरोपी ने महिला से मांगे थे जरूरी दस्तावेज:इसके बाद कॉल करने वाले शख्स ने उनकी पत्नी को एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया. इस ग्रुप में इससे पहले भी कई सदस्य जुड़े हुए थे. इसके बाद उनकी पत्नी का मोबाइल नंबर अलग-अलग पांच ग्रुपों में और जोड़ा गया. वहीं, इन ग्रुपों में वर्क फ्रॉम होम के काम भी बताए गए. राजेश कुमार सिंह का आरोप है कि इसी बीच उनकी पत्नी से कुछ जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए दस्तावेज मांगे गए.