उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जरा सी बात पर पार कर रहे क्रूरता की हद, हत्या के बाद सिर हाथ में लेकर जाने की हो चुकी तीन घटनाएं - बारांबकी हत्या

बाराबंकी में हत्या में बाद सिर में हाथ में लेकर पुलिस के पास पहुंचने की अब तक तीन घटनाएं (Barabanki murder) हो चुकी हैं. एक घटना 16 फरवरी को हुई, जबकि एक घटना साल 2020 जबकि एक पिछले साल की है.

े्प
ि्े

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 7:10 AM IST

बाराबंकी : जिले में हत्या के बाद खून से सना सिर लेकर थाने पहुंचने की अब तक तीन घटनाएं हो चुकी हैं. जरा सी बात पर ही लोग क्रूरता की हदें पार कर जा रहे हैं. दो मामले तो एक ही थाना क्षेत्र के हैं जबकि एक वारदात दूसरे थाना क्षेत्र में हुई थी. यह भी अजब संयोग है कि जिस एक थाना क्षेत्र में दो वारदातें हुई थीं, वह दिन शुक्रवार ही था. एक वारदात में भाई ने अपनी सगी बहन का गला काटा था तो दूसरी वारदात में पति ने अपनी पत्नी का गला काटा था.

साल 2020 में हुई थी पहली घटना :जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में बहादुरपुर गांव के पास पहली फरवरी 2020 को उस वक्त सनसनी फैल गई थी जब गांव का ही रहने वाला अखिलेश अपने हाथ में अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर सड़क पर पैदल ही थाने की ओर जाता दिखा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अखिलेश को किसी तरह रोका और उसे हिरासत में ले लिया था. मामले में बीते 04 जनवरी को कोर्ट ने आरोपी अखिलेश को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

बहन का सिर किया था धड़ से अलग :दूसरी वारदात 21 जुलाई 2023 को फतेहपुर थाना क्षेत्र में हुई थी.यहां एक भाई ने धारदार हथियार से बहन का सिर धड़ से अलग कर दिया था. इसके बाद एक हाथ में उसका सिर लेकर थाने की ओर निकल पड़ा. यह वारदात फतेहपुर थाना क्षेत्र के मिठवारा गांव में हुई थी.

गांव के रहने वाले रियाज और उसकी सगी बहन के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद रियाज कहीं चला गया. कुछ देर बाद वह लौट आया. इसके बाद उसने बहन को कपड़े धोने के लिए कहा. इसके बाद रियाज ने चापड़ (बांके जैसा हथियार) से वारकर बहन का सिर धड़ से अलग कर दिया था.

पत्नी का कटा सिर लेकर निकला थाने :16 फरवरी को शुक्रवार को करीब 10 बजे फतेहपुर थाना क्षेत्र के बसारा गांव में अनिल कुमार पुत्र स्व. बनवारी कनौजिया ने पत्नी की हत्या कर उसका कटा सिर लेकर पुलिस चौकी की ओर निकल पड़ा. उसके हाथ में खून से सना बांका भी था. अनिल की मां के मुताबिक अनिल की शादी 08 वर्ष पहले हुई थी. शादी के साल भर बाद ही अनिल अपने परिवार से अलग हो गया था. अनिल कुमार राजगीरी का काम करता था. दोनों के दो बच्चे हैं. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक अनिल को अपनी पत्नी पर शक था. पिता लाल बहादुर की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था.

तीन घटनाओं में के पीछे का कारण गंभीर नहीं था, लेकिन हत्यारों ने न सिर्फ कानून हाथ में लिया बल्कि क्रूरता की हदें पार कर अपनों के खून से ही अपने ही हाथ रंग डाले.

यह भी पढ़ें :लव-अफेयर में हत्या; पहले पत्नी का गला काटा, फिर एक हाथ में सिर दूसरे में बांका लेकर सड़क पर घूमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details