झांसी : चिरगांव इलाके के एक गांव में एक गिलास दूध को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. पति ने पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया. इससे नाराज होकर पत्नी भाई को बुलवा कर मायके चली गई. इसके बाद पति ने पत्नी समेत अन्य ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए वीडियो जारी किया. इसके बाद आत्महत्या कर ली. उसकी लाश रेलवे लाइन पर मिली. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
थप्पड़ मारने पर पत्नी चली गई मायके :एसपी जीआरपी मोहम्मद नईम खान ने बताया कि चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिया में दीपक यादव (27) परिवार समेत रहता था. दीपक के पिता स्वामीशरण ने जानकारी दी है कि दीपक दो भाई और दो बहने हैं. दीपक किसान होने के साथ ड्राइवर भी था. 6 फरवरी को दीपक ने बच्चों को दूध पीने के लिए दिया. इसके बाद खुद भी एक गिलास दूध पी लिया. यह बात पत्नी को नागवार गुजरी. इसे लेकर दीपक और उसकी पत्नी रानी में झगड़ा हो गया. दीपक ने अपनी पत्नी को एक थप्पड़ मार दिया. इसके बाद पत्नी अपने भाई को बुलाकर मायके चली गई. पिता का आरोप है कि शुक्रवार को मायके वाले चिरगांव थाने आए. दीपक को भी बुलाया गया. मायके वालों ने दीपक से ढाई लाख रुपयों की मांग की. मांग पूरी न करने पर दहेज उत्पीड़न के मामले फंसाने की धमकी दी.