विकासनगर: सहसपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान जस्सौवाला पुल के पास कार चालक को 905 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. बरामद चरस की अनुमानित कीमत 90 हजार से अधिक बताई जा रही है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह चरस को गुर्जर बस्ती चिड़ियापुर नजीबाबाद से लेकर आया था और जस्सौवाला में बेचने जा रहा था.
कार से 905 ग्राम चरस बरामद:सहसपुर थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि जस्सौवाला पुल पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी एक कार से 905 ग्राम चरस बरामद की गई. जिसकी बाजार में करीब 90 हजार से अधिक कीमत बताई जा रही है. कार चालक अनिल कुमार सपेरा बस्ती रिस्पना देहरादून निवासी है. उन्होंने कहा कि कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को समय से कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपी के अपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है.