चंपावत: उत्तराखंड के बनबसा थाना पुलिस ने एक नेपाली मूल के शख्स को गिरफ्तार किया है. जो भारत में रहकर सभी तरह के फर्जी दस्तावेज बनाकर नौकरी करने के फिराक में था. पुलिस ने तलाशी के दौरान नेपाली मूल के शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया शख्स नाम बदलकर भारत का नागरिकता हासिल कर रह रहा था. जिसके पास से आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक समेत अन्य दस्तावेज तैयार बरामद हुए हैं.
आरोपी के पास मिले भारत के कागजात: दरअसल, बीती रोज यानी 13 अगस्त को बनबसा थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम ने सत्यापन अभियान के दौरान एक शख्स की चेकिंग की. चेक करने पर उसके बैग से भारत के आधार कार्ड, पैन कार्ड, डीएल मिला. जिस पर उस शख्स का नाम गोपाल शर्मा पुत्र पुरुषोत्तम शर्मा (उम्र 50 वर्ष), निवासी 28 जीटी रोड, पंचवटी, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) दर्ज मिला.
आरोपी के पास मिले नेपाल के भी कागजात: वहीं, शख्स के बैग की दूसरी जेब की जांच करने पर उसमें नेपाल का पासपोर्ट, एक ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, एक स्थायी पहचान पत्र मिला. जिस पर उस शख्स का नाम गोपीराम जेसी पुत्र मनीराम जेसी, निवासी ग्राम चूहा 9, कैलाली, थाना लमकी, नेपाल दर्ज था.