थराली:चमोली जिले के थराली क्षेत्र में किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थराली थाना पुलिस ने आरोपी को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नहाते समय किशोरी का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था. फिर उसे वायरल कर दिया था. उधर, गोपेश्वर पुलिस ने गुमशुदा लड़कियों को चंद घंटों के भीतर खोज निकाला है.
दरअसल, बीती 18 फरवरी को थराली के एक गांव निवासी महिला ने थराली थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें महिला ने थराली निवासी प्रदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. महिला का आरोप था कि लॉकडाउन के दौरान आरोपी ने उसकी नाबालिग बेटी का नहाते समय वीडियो बना लिया था. जिसके आधार पर वो लगातार उसकी बेटी का शारीरिक और मानसिक शोषण करता रहा.
आरोप था कि आरोपी ने किशोरी से अश्लील वीडियो भी बनवा लिए. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. जिसका पता किशोरी की मां को 17 फरवरी को चला. जब किशोरी की मां ने पूछताछ की तो बेटी ने आपबीती बता दी. जिसे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. किशोरी ने बताया कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी देता है.