उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के बुजुर्ग ने सुशीला तिवारी अस्पताल में तोड़ा दम, ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जलाने का किया था प्रयास - Attempt To Burn Old Man

Almora Crime News अल्मोड़ा के अंडोली गांव में घर के बाहर टहल रहे बुजुर्ग पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जलाने के मामले में बुजुर्ग ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में दम तोड़ दिया है. घटना का पता लगने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Almora Crime News
बुजुर्ग को तेल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 14, 2024, 11:59 AM IST

Updated : May 14, 2024, 4:27 PM IST

अल्मोड़ा: दन्या क्षेत्र के अंडोली गांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक बुजुर्ग पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. बुजुर्ग की बहू ने दन्या थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी और अज्ञात आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना 22 अप्रैल की है. जबकि 14 मई को बुजुर्ग ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में दम तोड़ दिया है.

घर के बाहर टहल रहे बुजुर्ग को जलाने का प्रयास:दन्या के अंडोली गांव निवासी नीमा पांडे ( पीड़ित बुजुर्ग की बहू) ने दन्या पुलिस को दी तहरीर दी. जिसमें बताया कि 22 अप्रैल को उनके ससुर लक्ष्मीदत्त पांडे ( उम्र 54) अपने घर के बाहर टहल रहे थे. इसी बीच कुछ अज्ञात लोग आए और उन्होंने उनके ससुर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी. जिससे वे काफी झुलस गए. घटना के दौरान उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी परिजन मदद के लिए दौड़े और किसी तरह आग पर काबू पाकर बुजुर्ग की जान बचाई. इसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन गंभीर रूप से झुलसने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें 28 अप्रैल को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर कर दिया. मौत से लड़ रहे बुजुर्ग ने आज 14 मई को दम तोड़ दिया.

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज:थानाध्यक्ष दन्या विजय नेगी ने बताया कि बुजुर्ग की बहू नीमा पांडे ने अपनी तहरीर में अज्ञात लोगों द्वारा उनके ससुर को जलाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. उनकी तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 14, 2024, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details