उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व फौजी की पत्नी से 2 लाख की जगह वसूले 17 लाख रुपए, मकान भी हड़पे, सूदखोर पर केस दर्ज - Haldwani Usury Case

Money Lender Recover Money More Than Loan उत्तराखंड में सूदखोर मूल रकम से 9 से 10 गुना ब्याज वसूल रहे हैं. रकम और ब्याज न देने पर मकान तक हड़प रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से सामने आया है. जहां पूर्व फौजी की पत्नी से सूदखोर पर 2 लाख की कर्ज के बदले 17 लाख रुपए वसूलने का आरोप लगाया है. साथ ही मकान भी हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Mukhani Thana
मुखानी थाना (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 4, 2024, 11:12 AM IST

हल्द्वानी:मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाली पूर्व सैनिक की पत्नी ने एक सूदखोर पर दो लाख रुपए के बदले ब्याज समेत 17 लाख रुपए और मकान हड़पने का आरोप लगाया है. साथ ही इस संबंध में मुखानी थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी सूदखोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

पुलिस के मुताबिक, मुखानी थाना क्षेत्र निवासी पूर्व सैनिक की पत्नी ने पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनका पड़ोसी ब्याज पर रुपए देने का काम करता है. बीती 24 अप्रैल 2021 को अपनी बहन को सोने का तोहफा देने के लिए पति को बिना बताए उससे (पड़ोसी) से 10 प्रतिशत ब्याज पर दो लाख रुपए उधार लिए थे.

2 लाख के बदले वसूले 17 लाख रुपए:पूर्व सैनिक की पत्नी ने बताया कि उसके पति मुंबई में नौकरी करते हैं. पति महीने में घर खर्च के लिए जो रकम भेजते थे, उसमें से रुपए बचाकर वो कर्जा चुका रही थी. महिला ने आरोप लगाया कि दो लाख रुपए के बदले में आरोपी सूदखोर ब्याज के नाम पर धीरे-धीरे उससे 17 लाख रुपए वसूल लिए. नकदी और ऑनलाइन माध्यम से उसने सूदखोर को 17 लाख रुपए चुका दिए.

मकान भी हड़पने का आरोप: आरोप है कि इसके बावजूद भी आरोपी उन पर बकाया निकालने लगा. साथ ही उसके पति और बच्चों को जान से मरवाने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी ने उनके मकान के फर्जी दस्तावेज बनवाकर एलआईसी से 18 लाख का लोन भी ले लिया. ये भी आरोप है कि सूदखोर ने जबरन मकान की रजिस्ट्री भी अपनी पत्नी के नाम पर करा ली. पीड़ित महिला ने पुलिस से पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है.

"पूरे मामले में 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."- पंकज जोशी, थाना प्रभारी, मुखानी

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details