रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में बीएसएफ जवान की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों द्वारा विवाहिता को उपचार के लिए एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. विवाहिता की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
बीएसएफ जवान की पत्नी ने आत्महत्या की कोशिश:बता दें कि, रुड़कीके शाकुंबरी एन्क्लेव स्थित एक निजी हॉस्पिटल से सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि बीएसएफ जवान की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने की कोशिश की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत हॉस्पिटल पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस के मुताबिक महिला बोलने की स्थिति में नहीं है.